हांथों मै डंडे, भाजपाई, गुंडे
पट्रोल पर वृधि पर भाजपा का चेहरा भी सामने आ गया भाजपाइयों की भीड़ हर दोपहिया वाहनों से गली से निकली और हाथों मै डंडे और हॉकी लिए हुए थे...जो भी दुकान खुली पी गई उसको जबरन बन कराया गया साथ ही दुकानदारों से भी अभद्रता से भी पीछे नहीं रहे. इससे भाजपा का चल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया...सिर्फ वोट बैंक की राजनीती के लिए सभी कुछ हो रहा है.. यदि वास्तव मै लोगो को कोई लाभ देना था तो अपने ही राज्य है मै ही सही वैट तो कम करके पेट्रोल का मूल्य कम तो कर सकते थे.. बजाय इसके बंद का आह्वान करके यह दिखा दिया की हम व्यापारियों के चहेते है. कितना नुकसान इससे हुआ. इसको कौन देगा..जो दुकान खोले पाए गये तो उनको भी परेशां भी किया गया और अभद्रता मुफ्त मै मिली....भारत बंद पर खूब राजनीती हुई ...क्या कुछ और तरीका नहीं था जिससे नुकशान के विना भी कम चल जाता...जनता की नब्ज पर जब कांग्रेस ने नमक डाल ही दिया तो उसकी जलन के दर्द को भाजपाई भुना रहे है.....विरोध इस तरह का नहीं होना चाहिए....नुकशान न हो विरोध भी हो जाये .......लेकिन ऐसा नहीं हुआ...........कांग्रेस तो घोटालो की पार्टी हो गयी इसमें इतने घोटाले सामने आये...लेकिन कुछ इसमें भी हुए कुछ पिछली सरकारों के समय मै...कुछ तो राज्यों मै भी हुए. जिसमे सभी दलों की सरकारें है......कोई ढूध का धुला नहीं है......इस हमाम मै तो सभी नंगें है. हाँ कुछ कम नंगें हैं तो कुछ कम.....इसलियें पार्टियों के कर्ता-धर्ताओं कभी तो जनता की सुनो ......अप्रत्यछ रूप से ऐसे मत मारो ......
Thursday, May 31, 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment