तृणमूल कांग्रेस के सांसद व् ममता बनर्जी के करीबी सव्यसाची दत्ता ने एक विवादस्पद सीडी पर अपने वक्तव्य मै कहा की पार्टी बुद्हिधिजीवी, लेखकों, बढ़ी हुई दाढ़ी बालो से नहीं चल सकती है. इससे युवाओं तथा पढ़े-लिखे लोगो को समझ लेने चाहिए की. जिस पार्टी को सभी बुद्हिधिजीवी मेधा पाटकर, किरण वेदी, स्वामी अग्निवेश, अपर्णा सेन ने समर्थन दिया था. उनको कितना धक्का लगा है. इससे यह भी सिध्ध हो गया है की पार्टियों को धनबली व् बाहूबली, गुंडे, बदमाश, चोरो की जरुरत है. जो येन केन प्रकारेन सीट जीता सके. इनका सभी को विरोध करना चाहिए तो बुद्हिधिजीवी को कुछ ही नहीं समझते.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment